HimachalPradesh

उपमुख्य सचेतक ने शाहपुर में विद्यालय प्रमुखों के साथ की समीक्षा बैठक

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक।

धर्मशाला, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं मुख्याध्यापकों की समीक्षा बैठक मंगलवार को उपयुक्त प्रौद्योगिकी संस्थान (एटीसी) शाहपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने की।

बैठक के दौरान विधायक पठानिया ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की और विद्यालय प्रमुखों से सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयासों पर बल दिया।

उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि सरकारी स्कूलों में आमजन की सहभागिता से बच्चों की एनरोलमेंट बढ़ाने के सार्थक प्रयास करें ।

मानसून के दृष्टिगत पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए विधायक ने सभी विद्यालयों में पौधारोपण अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एक मेगा पौधारोपण कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों को भी सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया जाएगा।

बैठक के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के प्रधानाचार्य बलजीत ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के 21 टॉपर छात्रों, जिन्होंने केमिस्ट्री विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, को एटीसी शाहपुर के सौजन्य से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए एसटीपी प्लांट गमरू और एचपीपीसीबी लैब दाढ़ी के लिए रवाना किया गया।

विधायक केवल पठानिया ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को रवाना किया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण प्रबंधन, जल शोधन एवं प्रयोगशालाओं में होने वाले कार्यों की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top