
जम्मू, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने रविवार को कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा और प्रांतीय अध्यक्ष (जम्मू) रत्तन लाल गुप्ता के साथ मिलकर बारिश और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों, राह, सैलोटे, परगवाल, बर्खल, नरसिंहपुरा आदि का व्यापक दौरा किया और हालात का जायजा लिया। दौरे की शुरुआत सुंदरबनी की कंगरी पंचायत से हुई, जहां उपमुख्यमंत्री ने उस शोकग्रस्त परिवार से मुलाकात की जिसने हाल ही में दीवार गिरने की घटना में मां और बेटी को खो दिया था। उन्होंने परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि के चेक प्रदान किए और सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
चौधरी ने राह, सैलोटे, परगवाल, बर्खल, मलाबाला, नरसिंहपुरा समेत आसपास के गांवों में जाकर नुकसान का आकलन किया और राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को तेजी से राहत वितरण और बुनियादी ढांचे की बहाली के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवारों को स्थायी जमीन पर 5 मरला प्लॉट देने की घोषणा की, जो भूविज्ञान एवं खनन विभाग की जांच के बाद उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने पूरे क्षेत्र का भू-वैज्ञानिक ऑडिट कराने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि भविष्य में बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाओं से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इसके अलावा नेताओं ने राहत शिविरों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। निकासी, सड़क सुरक्षा और बांधों से जुड़ी शिकायतें सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित करते हुए कहा, यह कठिन समय है, लेकिन कोई भी परिवार असहाय नहीं छोड़ा जाएगा। सरकार हर संभव कदम उठाकर लोगों को राहत और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण विकास विभाग को क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की त्वरित बहाली के आदेश दिए।
प्रांतीय अध्यक्ष रत्तन लाल गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रभावित जनता और प्रशासन के बीच सेतु बने रहें और निरंतर सेवा करते रहें। दौरे के दौरान चौधरी, शर्मा और गुप्ता ने चौकी चौरा ब्लॉक की पंचायत चोरा में जाकर उस परिवार को भी सांत्वना दी, जिसने मचैल माता यात्रा के दौरान बादल फटने से चार परिजनों को खोया। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उपमुख्यमंत्री ने दौरे के अंत में कहा कि जब तक पूर्ण सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो जाती, प्रशासन हाई अलर्ट पर रहेगा और वे स्वयं राहत व पुनर्वास कार्यों की प्रगति की निगरानी करेंगे।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष जम्मू वाईएनसी एस. तजिंदर पाल सिंह अमन, अतिरिक्त प्रवक्ता जम्मू ठा. यशु वर्धन सिंह, जिला अध्यक्ष राजौरी ग्रामीण अशोक शर्मा, मीडिया इंचार्ज पीर पंजाल जोन विवेक शर्मा समेत कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
