Madhya Pradesh

रीवा में राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता आज से, उप मुख्यमंत्री शुक्ल करेंगे शुभारंभ

राजेन्द्र शुक्ल (फाइल फोटो)

रीवा, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज (सोमवार) से रीवा में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 26 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी रामराज प्रसाद मिश्र ने बताया कि 17 वर्ष तक आयु के बालक और बालिका वर्ग में वालीबाल प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, शहडोल तथा रीवा संभाग की टीमें और जनजातीय कार्य विभाग की टीम शामिल होगी।

उन्होंने बताया कि शासकीय मार्तण्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक एवं तीन के मैदान में दोपहर 2 बजे से आयोजित प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद जनार्दन मिश्र करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, कलेक्टर प्रतिभा पाल, नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे तथा जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर उपस्थित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top