
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विन्ध्य क्षेत्र के मरीजों के इलाज के लिए वरदान साबित हुआ : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को रीवा जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 8 करोड़ रुपए की लागत की अत्याधुनिक कैथलैब मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विन्ध्य क्षेत्र के मरीजों के इलाज के लिए वरदान साबित हुआ है। इस अस्पताल में विन्ध्य के साथ सीमावर्ती राज्य के मरीजों के हृदयरोग का इलाज किया जा रहा है। अत्याधुनिक कैथलैब मशीन हृदयरोग के इलाज में मददगार साबित होगी।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चिकित्सा सेवा के मामले में देश में दूसरे और प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। यहां के चिकित्सकीय स्टाफ के मनोयोग और समर्पण भाव से मरीजों की सेवा करने से अस्पताल ने विशिष्ट स्थान बनाया है। इसी का परिणाम है कि विन्ध्य क्षेत्र के 80 प्रतिशत हृदय रोग के मरीजों का इलाज यहां हो रहा है। उन्होंने कहा कि कॉर्डियालॉजी विभाग को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाकर और सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए हर प्रकार के चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ की भी भर्ती प्राथमिकता से की जा रही है।
उप मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में संचालित यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी तथा नेफ्रालॉजी विभागों के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को प्रदाय की जा रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परिजन की काउंसलिंग कर ब्रेन डेड मरीज के अंगदान के लिए परिजन को जागरूक करें जिससे दूसरे मरीज की जान बचाई जा सके। यह पुण्य का कार्य है। शासन द्वारा अंगदान करने पर गार्ड ऑफ आनर तथा सम्मान पत्र दिया जाता है।
कॉर्डियालॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ व्हीडी त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में पूर्व से एक कैथलैब स्थापित है। दूसरी कैथलैब के बन जाने से हृदयरोगियों के इलाज के लिए सुगमता हो जाएगी। सांसद जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल डॉ अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ राहुल मिश्रा, डॉ एसके त्रिपाठी, डॉ इमरान, डॉ अवनीश शुक्ला सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
