Madhya Pradesh

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने शासकीय आवास पर फहराया तिरंगा

उप मुख्यमंत्री राजेन्‍द्र शुक्ल ने शासकीय आवास पर फहराया तिरंगा

– हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता की अपील

भोपाल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत भोपाल स्थित उनके शासकीय आवास पर तिरंगा फहराया। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अपने घर, कार्यालय और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रप्रेम की भावना को और सशक्त करें।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है। यह प्रत्येक नागरिक के हृदय में देशभक्ति का संचार करता है। उन्होंने सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top