
अभियान के प्रथम दिवस उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की, सतत प्रयास का किया आह्वान
भोपाल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नागरिकों से अपील की है कि वे “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान से जुड़ी सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि यह अभियान महिलाओं और बालिकाओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इसके अंतर्गत प्रदेशभर में 20 हज़ार से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनमें निःशुल्क जाँच, परामर्श और उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने गुरुवार काे कहा कि अभियान के प्रथम दिवस 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश ने एक ही दिन में 14,573 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान और 20,379 हितग्राहियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग कर देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की तथा प्रदेश को स्वास्थ्य मानकों में अग्रणी बनाए रखने के लिए निरंतर समर्पण और सहयोग का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
