Chhattisgarh

उपमुख्यमंत्री साव आज रायपुर पश्चिम विधानसभा को  देंगे 96 करोड़ की सौगात

चार बड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आज साेमवार काे एक साथ चार बड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा। क्षेत्र के लिए यह दिन विकास की दृष्टि से बेहद अहम होने जा रहा है। इन परियोजनाओं पर कुल मिलाकर लगभग 96 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सभी कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पहली सौगात दानवीर भामाशाह वार्ड, शुक्रवारी बाजार में 3.37 करोड़ रुपये की लागत से बने नए शाला भवन के रूप में मिलेगी। यह शाला भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है और खासकर उन बच्चों को लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं।

इसके बाद ठक्कर बापा वार्ड में 19.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पानी टंकी का भूमिपूजन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में शुद्ध और पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके अलावा रिंग रोड क्रमांक 2 पर दो महत्वपूर्ण ओवरपास निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन होगा। जिसमें पहला ओवरपास बंगाली होटल के पास जरवाय मार्ग पर 23.89 करोड़ रुपये की लागत से और दूसरा हीरापुर चौक पर 49.40 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

इन सभी कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के करेंगे। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top