Chhattisgarh

उप-मुख्यमंत्री साव ने मंत्री केदार कश्यप का वीडियो पोस्ट कर लिखा, कांग्रेस ने स्तरहीनता की सारी हदें पार की

उप-मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर जारी पाेस्ट

रायपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने वन, जलवायु परिवर्तन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर लगे कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आज रविवार काे सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कांग्रेस का स्तर अब अपने ऑल टाईम लो पर!

डिप्टी सीएम साव ने मंत्री केदार कश्यप का वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस को भय, भ्रम और अनर्गल आरोपों पर जीवित संगठन बताया।

उल्लेखनीय है कि जगदलपुर के सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र ने शनिवार देर शाम कॉलर पकड़कर उसे दाे-तीन थप्पड़ मारने और गालियां देने का आराेप लगाया है। उन्हाेंने इसकी शिकायत देर रात जगदलपुर के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच मंत्री केदार कश्यप ने रविवार काे सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्हाेंने बताया कि दौरे से लौटने के बाद सर्किट हाउस की माैजूदा अव्यवस्था पर उन्होंने कर्मचारियों से नाराजगी जाहिर की थी। उन्हाेंने कहा कि मारपीट और गाली-गलौज की बातें पूरी तरह झूठी और बेबुनियाद हैं। मारपीट के आरोप का अभी तक काेई प्रमाण नहीं मिला है।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top