

दीवाली पर्व के कारण आम नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए स्वागत रैली रद्द कर उपमुख्यमंत्री सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे
सूरत, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुजरात के नव नियुक्त उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने पदभार संभालने के बाद आज अपने विधानसभा क्षेत्र सूरत का दौरा किया है। हालांकि, दीवाली पर्व के मद्देनज़र नागरिकों को परिवहन या ट्रैफिक की परेशानी न हो, इस उद्देश्य से उन्होंने अपने स्वागत में रैली न निकालने का आह्वान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अपील की कि वे रेलवे स्टेशन से सीधे निर्धारित स्वागत कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि उपमुख्यमंत्री के सूरत पहुंचने पर सूरत के कार्यकर्ता और शुभचिंतक उनके भव्य स्वागत और अभिनंदन रैली के लिए बड़ी संख्या में उत्सुक थे। लेकिन हर्ष संघवी ने दीवाली पर्व के कारण आम नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए स्पष्ट रूप से कहा था कि उनके स्वागत में कोई रैली आयोजित न की जाए।
दीवाली के माहौल में यदि सूरत की सड़कों पर बड़ी स्वागत रैली निकाली जाती तो आम जनता को भारी परेशानी होती। जनहित को प्राथमिकता देते हुए संघवी के इस निर्णय का कार्यकर्ताओं और नागरिकों दोनों ने स्वागत किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
