
जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । चौड़ा रास्ता स्थित ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से 60वीं बार श्री कल्याण जी डिग्गीपुरी की लक्खी पदयात्रा गुरुवार, 31 जुलाई को सुबह 9 बजे रवाना होगी। बुधवार को गणेशजी को प्रथम आमंत्रण दिया गया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लक्खी पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन किया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी केसरिया ध्वज दिखाकर पदयात्रा को रवाना करेगी। पदयात्रा 31 जुलाई को मदरामपुरा के बालाजी, 1 अगस्त को हरसूलिया, 2 अगस्त को फागी, 3 अगस्त को चौसला में रात्रि विश्राम करते हुए 4 अगस्त को निजधाम डिग्गी कल्याण जी पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि 24 कोस (75 किलोमीटर) की पदयात्रा में राजस्थान के विभिन्न जिलों के साथ मध्यप्रदेश के श्योपुर के श्रद्धालु भी शामिल होंगे। करीब 80 छोटी-बड़ी पदयात्राएं मुख्य पदयात्रा के साथ चलेंगी। ताडक़ेश्वर मंदिर में ध्वज पूजन के बाद चौड़ा रास्ता के कल्याण जी मंदिर में ढोक देने के साथ पदयात्रा शुरू होगी।
—————
(Udaipur Kiran)
