HimachalPradesh

उप-मुख्यमंत्री ने जयसिंहपुर में किया बस अड्डा और बस डिपो का भूमि पूजन

विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री।

धर्मशाला, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर वीरवार को जयसिंहपुर के काथला में 4.39 करोड़ की लागत से बस अड्डा और बस डिपो के भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के पंचरुखी में 2.48 लाख की लागत से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति भवन और लंबागांव में 2.08 करोड़ रुपए की लागत से बहुद्देश्य भवन की आधारशिला भी रखी।

इसके पश्चात उन्होंने काथला जयसिंहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को एचआरटीसी के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा किया है। उन्होंने सब डिपो और बस अड्डा को तय सीमा के भीतर निर्माण करने की प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के समय में भूमि का हस्तांतरण बस अड्डा प्राधिकरण के लिए हुआ है और करीब एक सप्ताह पहले इस निर्माण कार्य के लिए 4.39 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इसकी पहली किश्त 1.20 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी गई है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बस अड्डा प्राधिकरण की ओर से मामले पर एक सप्ताह के भीतर टेंडर प्रक्रिया को शुरु कर दिया जाएगा और समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए सरकार तत्पर है।

उन्होंने एचआरटीसी के 51वें स्थापना दिवस के मौके पर जनसभा में उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पथ परिवहन निगम प्रदेश में जनकल्याण के लिए लगातार समर्पित है और 94 फीसदी रूट घाटे में चलाकर भी निगम आम लोगों की सेवा के लिए दिन रात कार्यरत है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंचरुखी क्षेत्र की करीब 34 करोड़ की लागत की पेयजल योजना का कार्य 50 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। इससे हजारों लोग लाभान्वित होंगे। इसके अलावा नाबार्ड और जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न पेयजल योजनाओं का कार्य अंतिम चरण में है जिनका एक माह के भीतर लोकार्पण संभावित है।

इस मौके पर मंत्री यादविंद्र गोमा ने उपमुख्यमंत्री का उनके गृह क्षेत्र में करीब 9 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशीला रखने के लिए आभार भी जताया।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top