HimachalPradesh

उपमुख्यमंत्री ने हरोली को दी 81 करोड़ की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की सौगात

शिलान्यास करते हुए।

ऊना, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पेयजल और सिंचाई सुविधाओं के उन्नयन में निर्णायक कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि हर घर को शुद्ध जल और हर खेत को पर्याप्त सिंचाई सुविधा मिले। उन्होंने शनिवार को हरोली उपमंडल के पालकवाह में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इससे पूर्व उन्होंने हरोली विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई सौगात देते हुए जलशक्ति विभाग की 81 करोड़ रुपये की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 75 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी ‘उठाऊ पेयजल योजना बीत एरिया फेज-दो’ का शिलान्यास भी शामिल था।

उपमुख्यमंत्री ने पोलियां बीत में 2.36 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना, लालूवाल में 1.78 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना, नंगल कलां में 1.02 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना तथा बट्टकलां में 1.07 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इन योजनाओं से लगभग 10 हजार की आबादी को बेहतर पेयजल सुविधा प्राप्त होगी।

इसके उपरांत अग्निहोत्री ने पालकवाह में 75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना बीत एरिया फेज-दो की आधारशिला रखी। इस योजना के तहत स्वां नदी से पानी उठाकर पालकवाह में 11 लाख लीटर क्षमता वाले भंडारण टैंक तक पानी पहुंचाया जाएगा, जहाँ से लगभग 43 किलोमीटर मेन पाइपलाइन और 80 किलोमीटर लंबी वितरण प्रणाली के माध्यम से पालकवाह, कर्मपुर, चंदपुर, नंगल खुर्द, नंगल कलां सहित बीत क्षेत्र के 28 गांवों की लगभग 50 हजार कनाल भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।

उन्होंने बताया कि फेज-एक के तहत 44 करोड़ रुपये की लागत से 18 नलकूपों के माध्यम से किसानों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया गया था। सतत प्रयासों से कभी बंजर कहा जाने वाला बीत क्षेत्र आज नकदी फसलों का गढ़ बन चुका है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए एमसीएडी कंपोनेंट के तहत 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। इसमें पूरे क्षेत्र को तीन क्लस्टर – टाहलीवाल, हरोली और खड्ड में विभाजित कर आधुनिक तकनीक से सिंचाई तंत्र का सशक्तीकरण किया जाएगा। इसके अलावा भभौर साहिब से पोलियां बीत तक 175 करोड़ रुपये की नई पेयजल योजना की भी तैयारी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top