Bihar

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव काे बताया बिहार की राजनीति का गब्बर और चोर

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

पटना, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमाे लालू यादव काे बिहार की राजनीति का गब्बर और चोर करार दिया है।

कुशवाहा समाज को एकजुट करने के प्रयास के तहत साेमवार काे गयाजी के मानपूर में आयाेजित सम्राट अशोक सम्मान समारोह काे संबाेधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, लालू यादव के शासनकाल में अपराध चरम पर था। उस दौर में लोगों के मन में भय था और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं थी। आज हम कानून का राज स्थापित कर रहे हैं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। पुलिस को साफ निर्देश है की अपराधियों का एनकाउंटर करो। बिहार के लोग लालू यादव के डर से बिहार छोड़कर दूसरे राज्य की ओर पलायन कर रहे थे।

उन्हाेंने कहा कि लालू राज में बिहार में दो ही चीज मशहूर था —लालू और बालू। चौधरी ने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासनकाल ने राज्य को बालू माफियाओं के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा की लालू यादव ने बालू माफिया को पनपाया और आज भी राजद के विधायक उसी नेटवर्क का हिस्सा हैं।

उन्होंने गुरूआ के राजद विधायक विनय यादव को भी घेरा और कहा, विनय यादव जैसे लोग बालू के पैसे से विधायक बने हैं। वो जनसेवा नहीं, पैसे की राजनीति करते हैं। सम्राट चौधरी ने कुशवाहा समाज को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ही समाज के उत्थान की सच्ची पक्षधर है। कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, ज़िला परिषद सदस्य और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top