RAJASTHAN

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में किए दर्शन

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में किए दर्शन

जयपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को जयपुर स्थित प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान श्री गणेश के दर्शन किए और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। उपमुख्यमंत्री ने भगवान गणेश को अनकूट की भोग प्रसादी अर्पित की और गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि आज के दिन मंदिर आकर भगवान का आशीर्वाद लेना हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। हमें इस परंपरा को जीवित रखना चाहिए।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भी धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाएं और उन्हें आगे बढ़ाएं। हमारा कर्तव्य है कि हम नई पीढ़ी को अपने संस्कार और संस्कृति से परिचित कराएं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top