RAJASTHAN

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में ली भागीदारी

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में ली भागीदारी
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में ली भागीदारी
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में ली भागीदारी

जयपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।

रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ होने के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्वयं भी इसमें भाग लेते हुए गांधी सर्किल से अमर जवान ज्योति तक पदयात्रा की और सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गांधी सर्किल पर महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भी नमन किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा “सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शी नेतृत्व से भारत की विभाजित रियासतों को एक सूत्र में पिरो कर ‘अखंड भारत’ का निर्माण किया। उनकी देश भक्ति और समर्पण का भाव हर भारतीय के हृदय में आज भी जीवित है।”

उन्होंने यह भी कहा कि, “‘रन फॉर यूनिटी’ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह उस राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और समरसता का प्रतीक है, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल साहब ने अपने जीवन का ध्येय बनाया था।”

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, तथा महापौर सौम्या गुर्जर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top