RAJASTHAN

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनि महाराज का किया तेल अभिषेक

jodhpur

जोधपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी आज जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुँचीं। उन्होंने शनि देव महाराज की पूजा-अर्चना कर तेल अभिषेक किया। इस अवसर पर उन्होंने हनुमानजी सहित मंदिर परिसर स्थित सभी देवी-देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं पूर्व न्यासी कमलेश पुरोहित सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

मंदिर प्रांगण में स्थित पीपल, बड़ और कल्प वृक्ष की भी उप मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा की और श्रद्धालुओं के मंगल की कामना की। पूजा-अर्चना के दौरान उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं का दिल तब जीत लिया जब वे मंदिर की सफाई व्यवस्था संभालने वाले एक सफाई कर्मी दंपति के पास स्वयं जाकर मिलीं। उन्होंने उनसे आत्मीय संवाद करते हुए उनके परिवार की कुशलक्षेम पूछी। उनकी इस सहजता और संवेदनशीलता से वहां मौजूद श्रद्धालु भावुक हो उठे और उन्होंने उप मुख्यमंत्री की सरलता व आत्मीयता की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top