HimachalPradesh

उपमुख्यमंत्री ने दिवंगत पूर्व विधायक गणेश दत्त भरवाल के परिवार काे दी सांत्वना

शोक व्यक्त।

ऊना, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रविवार को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रख्यात समाजसेवी स्वर्गीय गणेश दत्त भरवाल के निधन पर शोक प्रकट करने उनके हम्बोली स्थित आवास पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने दिवंगत नेता के बेटे डॉ. कपिल भरवाल सहित शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस अपूरणीय क्षति पर दुख जताया।

स्वर्गीय गणेश दत्त भरवाल का निधन 20 जुलाई की रात को 80 वर्ष की आयु में हो गया था। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि भरवाल एक सहज, विनम्र और सच्चे जनसेवक थे, जिन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में जनहित को हमेशा प्राथमिकता दी। वर्ष 1985 में पहली बार विधायक निर्वाचित होकर उन्होंने चिंतपूर्णी क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सदन में प्रभावी ढंग से उठाया और विकास कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि भरवाल का जनता के साथ गहरा जुड़ाव, सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी निष्ठा और सादगीपूर्ण जीवनशैली आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उपमुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुखद घड़ी में धैर्य व शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top