
लखनऊ, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम लखनऊ, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग एवं मलेरिया विभाग की टीमों के संयुक्त प्रयास से एक जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की मंगलवार को शुरूआत हुई। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हरी झण्डी दिखाकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूकता बेहद जरूरी है। मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम होनी चाहिए। फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव समय-समय पर हो। शहर को स्वस्थ व रोगमुक्त बनाने के लिए इस अभियान में सभी लोग सहयोग करें।
शहर के चंद्रलोक कालोनी में अभियान की शुरूआत के अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों ने स्वस्थ लखनऊ, सुरक्षित लखनऊ के लिए जन सहयोग की अपील की। इस मौके पर विधायक नीरज बोरा, स्थानीय पार्षद पृथ्वी गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी अभियान शुभारम्भ अवसर पर शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
