
लखनऊ,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड किसना के नए शोरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
किसना डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 75 प्रतिशत तक की छूट, गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट, और इसके साथ आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट देती है।
हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने कहा, ग्राहकों ने किसना पर जो भरोसा और प्यार दिखाया है, वह हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हमारा विजन ‘हर घर किसना’ है — ताकि देश की हर महिला तक सुंदर और किफायती डायमंड ज्वेलरी पहुंच सके।”
पराग शाह, निदेशक, किसना ने कहा, “लखनऊ में हमारे नए शोरूम की शुरुआत किसना की विकास यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। हम ग्राहकों को भरोसे, गुणवत्ता और उत्कृष्ट डिजाइन पर आधारित एक शानदार शॉपिंग अनुभव देना चाहते हैं, जिससे उनके त्योहार और भी यादगार बनें। किसना की रेंज में रिंग्स, ईयररिंग्स, पेंडेंट्स, मंगलसूत्र, नेकलेस, बैंगल्स, ब्रेसलेट्स, नोज पिन्स और पुरुषों की ज्वेलरी शामिल है।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
