Uttar Pradesh

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

ब्रजेश पाठक का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता
भाऊराव देवरस सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं के साथ बैठे स्वान्त रंजन और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

लखनऊ,03 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को राजधानी लखनऊ के निरालानगर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान एवं भाऊराव देवरस न्यास की ओर से आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन और विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चिकित्सा शिविर में आए लोगों को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श देते हुए दवाओं का वितरण किया गया। लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एन.बी.सिंह, बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. हिमांशु चतुर्वेदी और भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा.मनीष शुक्ला की देखरेख में चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ।—————-

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top