

कोरबा/जांजगीर नैला, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ सरकार के उप मुख्यमंत्री व खेल एवं युवा विभाग मंत्री अरुण साव के जांजगीर-नैला आगमन पर आज युवाओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व नगर पालिका के पूर्व पार्षद जितेन्द्र देवांगन के नेतृत्व में एक अनोखी बुलडोज़र (जेसीबी) रैली निकाली गई। जो गिन्नी पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर शारदा चौक, नेता जी चौक, भारत माता चौक होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी।
भाजपा के झंडों और गुब्बारों से सजी इस बुलडोज़र रैली को देखकर उप मुख्यमंत्री स्वयं भी गद्गद् हो उठे और कार्यकर्ताओं के बीच जेसीबी पर चढ़कर फोटो खिंचवाया। उनके इस उत्साह ने युवाओं में और जोश भर दिया।
रैली नगर में आकर्षण का केंद्र बनी और जगह-जगह नागरिकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस स्वागत अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल सेन, देवांगन समाज ब्लॉक अध्यक्ष महेश देवांगन, अनुराग तिवारी, सुरेंद्र यादव, चंद्रकांत रात्रे, कुलदीप सिंह, राजेश देवांगन, सिद्धार्थ राठौर, जतिन देवांगन, कृष्ण देवांगन, लेखराम, प्रभात, दिग्विजय, योगेश, सीबू राठौर सहित 100 से अधिक युवा साथी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
