मुंबई, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के खास समर्थन बापू भेगड़े ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बापू भेगड़े ने कहा कि वे सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।
बापू भेगड़े ने पुणे में आज पत्रकारों को बताया कि मावल विधानसभा क्षेत्र के राकांपा एपी के विधायक सुनील शेलके की वजह से उन्होंने अजीत पवार की पार्टी को छोडऩे का निर्णय लिया है। इस संबंध में उन्होंने पार्टी प्रमुख अजीत पवार को बताया, लेकिन उनकी बात को तवज्जो नहीं दिया गया। इसी वजह से उन्होंने पार्टी छोडऩे का निर्णय लिया है। सोमवार को वे अपने समर्थक कार्यकर्ताओं सहित भाजपा में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि बाला भेगड़े राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा एपी में अजीत के खास समर्थक माने जाते थे। लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्होंने मावल विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगा था, जो उनकी बजाय सुनील शेलके को दे दिया गया था। इसके बाद भेगड़े बागी निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में विधानसभा चुनाव लड़ा था। भेगड़े की मावल तालुका में अच्छी पकड़ है, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। तब से ही बापू भेगड़े राकांपा एपी में नाराज चल रहे थे। बापू हेगड़े के पार्टी छोडऩे से पुणे में राकांपा एपी को करारा झटका लगा है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
