Uttar Pradesh

26 दुकानों पर उप कृषि निदेशक ने की छापेमारी, उर्वरकों के लिए गए 13 नमूने

उप कृषि निदेशक उर्वरक दुकानों पर छापामारी करते हुए

कानपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में जिला प्रशासन द्वारा खाद वितरण व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में उप कृषि निदेशक के नेतृत्व में उर्वरक निरीक्षकों द्वारा विभिन्न उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कुल 26 दुकानों का निरीक्षण किया गया और वहां से उर्वरकों के नमूने एकत्र किए गए। यह जानकारी शुक्रवार को उप कृषि निदेशक डा० आर०एस० वर्मा ने दीं।

उप कृषि निदेशक डा० आर०एस० वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जनपद में निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एक टीम द्वारा आठ स्थानों पर छापेमारी की गई और पांच नमूने लिए गए है। जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह के नेतृत्व में सात जगहों पर छापेमारी कर तीन नमूने एकत्र किये गए। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन के नेतृत्व में छह स्थानों पर छापेमारी की, जबकि राकेश कुमार प्रभाकर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता ने पांच जगहों पर छापेमारी की।

उप कृषि निदेशक डा० आर०एस० वर्मा ने बताया कि सभी नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषी पाए जाने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top