CRIME

देवरिया पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ा

फोटो

देवरिया, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । देवरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” में थाना लार को बड़ी सफलता मिली है। एक पिकअप वाहन से 32 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 02 अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना लार पुलिस द्वारा मंगलवार को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर मेहरौना चेक पोस्ट से बिना नम्बर प्लेट के एक पिकप वाहन से आलू और लौकी की बोरियों के बीच शराब छिपाकर बिहार ले जायी जा रही थी। पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब 11 पेटी रायल स्टैग, 2. 15 पेटी रायल चैलेंज व 3. 06 पेटी आल सीजन (कुल 32 पेटी) के साथ अँकेश पुत्र रामजी शाह निवासी सूरवीर थाना सिवान जिला सिवान (बिहार) व शशि कुमार पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी करपी थाना करपी जिला अलवर (बिहार) को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top