हिसार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन डेंटल एसोसिएशन की हिसार शाखा ने डेंटसप्लाई
सिरोना के सहयोग से एक दिवसीय ‘एंडोडॉन्टिक स्किल्स’ पर एक सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन किया। इसमें
हिसार व आसपास के क्षेत्र के अनेक दंत चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता
एसोसिएशन के सचिव डॉ. सचिन मित्तल ने की।
इंडियन डेंटल एसोसिएशन हिसार के अध्यक्ष डॉ. दीपक नागपाल ने साेमवार काे बताया कि इस कार्यक्रम
के मुख्य वक्ता डॉ. अविनाश पाटिल ने ‘एंडो एम्पावर्ड फ्रॉम कर्वड कैनल्स टू थ्रीडी
सील्स’ एवं ‘डिसइंफेक्शन ऑफ
रूट कैनल सिस्टम’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने दंत चिकित्सकों को एक्सेस कैविटी
प्रिपरेशन से लेकर थ्रीडी ऑबट्यूरेशन तक की नवीनतम दंत चिकित्सा तकनीकों की जानकारी
दी।
मुख्य वक्ता डॉ. अविनाश पाटिल ने उपस्थित दंत चिकित्सकों को बताया कि एक्सेस
कैविटी प्रिपरेशन एंडोडोंटिक उपचार का प्रारम्भिक चरण है। इसमें दंत चिकित्सक रूट कैनाल
प्रणाली तक पहुंचने के लिए दांत के ऊपरी हिस्से को हटाते हैं। डॉ. पाटिल ने चिकित्सकों
से थ्रीडी ऑबट्यूरेशन पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि थ्रीडी ऑपरेशन एक सर्जिकल
तकनीक है जिसमें थ्रीडी इमेजिंग का उपयोग करके सर्जरी की जाती है। इस तकनीक से डॉक्टर
अधिक गहराई और विवरण के साथ दांतों को देख पाते हैं। उन्होंने बताया कि थ्रीडी तकनीक
का उपयोग करके डॉक्टर बेहतर सटीकता और दक्षता के साथ जटिल सर्जरी कर सकते हैं।
डॉ. पाटिल ने सिंगल विजिट एंडोडोंटिक्स पर जोर देते हुए कहा कि यह आधुनिक दंत
चिकित्सा प्रक्रिया है जो रोगियों को एक ही बार में रूट कैनाल उपचार पूरा करने की सुविधा
प्रदान करती है। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह सभी मामलों के लिए उपयुक्त
नहीं है। उन्होंने कहा कि सिंगल विजिट एंडोडोंटिक्स दंत चिकित्सा यात्रा में रूट कैनाल
उपचार को पूरा करने का एक तरीका है। डॉ. पाटिल ने कहा कि रोगी का एक ही बार में उपचार
पूरा होने से उसे बार-बार दंत चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती।
कार्यक्रम में लाइव प्रदर्शन के बाद वीडीडब्ल्यू रोटेट नाईटाई फाइल सिस्टम
पर एक व्यावहारिक कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें 25 प्रतिभागियों ने पूर्वानुमानित
और सफल एंडोडोंटिक्स के लिए रोटरी फाइलों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए व्यावहारिक
कौशल प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य वक्ता डॉ. अविनाश पाटिल को एसोसिएशन
के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक नागपाल, सचिव
डॉ. सचिन मित्तल, प्रेजिडेंट इलेक्ट डॉ. अर्चना, उपप्रधान डॉ. मनीष चांदना, डॉ. चारू
गुप्ता एवं डॉ. मयंक वर्मानी, सह सचिव डॉ. निशा रोहिला, पूर्व अध्यक्ष डॉ. तरुण कालड़ा,
एग्जिक्यूटिव मैंबर्स डॉ. वीरेंद्र, डॉ. रिंकू मित्तल, डॉ. उमा डाबला, डॉ. मयंक गौड़,
डॉ. रेषू बंसल सहित डॉ. मीतू गोयल, डॉ. अमित बंसल, डॉ. भुवन नागपाल, डॉ. शिवानी, डॉ.
मुदिता कोठारी, डॉ. नेहा बंसल, डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. दीक्षा, डॉ. तनु अरोड़ा, डॉ.
प्रबल, डॉ. कशिश शर्मा, डॉ. हिमांशी, डॉ. संदीप कौशिक, डॉ. विनीता जैन, डॉ. आशा अग्रवाल,
डेंट सप्लाई सिरोना से दीपक दीक्षित सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
