Chhattisgarh

धमतरी जिले के डांगीमाचा में दंतैल ने मकान का दीवार ढहाया

डांगीमाचा में विचरण करता दंतैल हाथी।

धमतरी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । धमतरी जिले के कई गांव में हाथियों की आमद बनी हुई है। इसके चलते किसानों को काफी नुकसान भी होता है। सिंगल दंतैल हाथी ने डांगीमाचा समेत आसपास के क्षेत्र में डेरा जमा लिया है। शनिवार की रात हाथी विश्रामपुर चला गया था। रविवार रात को ही जंगल के रास्ते पुनः डांगीमाचा पहुंचकर ग्रामीण जनकराम नेताम के मकान की दीवार को तोड़ दिया। यही नहीं फसल को रौंदने के बाद कुछ क्षेत्र में लगी धान की फसल को चट कर दिया। हाथी की आमद के बाद से किसान खेत नहीं जा पा रहे हैं। इससे किसानों को फसल उत्पादन प्रभावित होने का डर सता रहा है। सिंगल दंतैल हाथी रूद्री परिसर के के कक्ष कक्ष क्रमाव क्रमांक पीएफ 197 में विचरण कर रहा है। दंतैल हाथी की गतिविधियों की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।

विभाग ने हाथी की गतिविधियों को देखते हुए विश्रामपुर, तुमराबहार, डांगीमाचा, खिरकीटोला, गंगरेल, मरादेव, अंगारमोती माता परिसर में हाईअलर्ट किया है। जबकि विश्रामपुर, तुमराबहार, खिरकीटोला, डांगीमाचा, कसावाही, बोरिदखुर्द, बेलतरा, सोरम, भटगांव, बेद्रानवागांव, मरादेव कोटाभरी बरारी, शकरवारा, भोयना और मुड़पार में अलर्ट घोषित कर गांव में कोटवार के माध्यम से मनादी कराई जा रही है। हाथी की निगरानी के लिए दो हाथी मित्र दल को लगाया गया है। आदिशक्ति मां अंगारमोती मंदिर ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष जीवनराखन लाल मरई ने बताया कि दंतैल हाथी की आमद को देखते हुए अंगारमोती परिसर में 20 से अधिक युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है। युवा हाथी की गतिविधियों की निगरानी में लगे हैं। उन्होंने बताया कि अंगारमोती धाम में नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने मंदिर में माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्रों में नहीं घूमने की अपील की है। विभाग की टीम की स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top