
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल में बढ़ाई गई सेंपलिंग
यमुनानगर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । यमुनानगर में बारिश के साथ डेंगू ने दस्तक दी है, यहां पांच डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। डेंगू के पांच मरीजों में तीन बच्चे शामिल हैं। जिले में बढ़ते डेंगू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुशीला सैनी ने मंगलवार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें हाउसहोल्ड सर्वे के तहत घर-घर जाकर जांच कर रही हैं और लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बता रही हैं। अब तक डेंगू जांच के लिए जिले में 5 हजार 754 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिले में 2000 लोगों को मच्छरों का लारवा मिलने पर नोटिस दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू का लार्वा जमा पानी में पनपता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सप्ताह में एक बार फ्रिज, एयर कंडीशनर, गमलों, छतों और हौद में जमा पानी को साफ करें। साथ ही, खुले में जमा पानी में काला तेल डालने की सलाह दी है। छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर डेंगू को रोका जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में सावधानी बरतें और डेंगू के प्रसार को रोकने में सहयोग करें।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
