
बेतिया, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । लौरिया नव निर्मित एचपीसीएल चीनी मिल परिसर स्थित एथेनॉल प्लांट के मजदूरों ने गुरुवार को बकाया वेतन व मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मिल गेट पर जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एचपीसीएल ने काम का टेंडर पहले एक्सेल कंपनी को दिया था, लेकिन बाद में ब्लू ड्रॉप कंपनी ने कार्यभार संभाल लिया। मजदूरों ने बताया कि वे सितंबर 2024 से लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन जुलाई 2025 से मजदूरी का भुगतान रोक दिया गया है।
उन्होंने कहा कि महीनों से वेतन न मिलने के कारण परिवारों पर भूखमरी की स्थिति आ गई है। बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई, मकान का किराया और कर्ज का बोझ बढ़ गया है। वहीं, रोजाना लंबे समय तक काम कराने के बावजूद उन्हें सुरक्षा उपकरण और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। ठेकेदार भी उनकी समस्याओं से पल्ला झाड़ रहे हैं।
आक्रोशित मजदूरों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र बकाया मजदूरी और सुविधाओं की गारंटी नहीं दी गई तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस दौरान विजय तिवारी, अखिलेश पासवान, वशिष्ठ यादव, मुकेश यादव, एमडी शमशाद, गोविंद शाह, विजय राम, मुन्ना पासवान, विनोद राम, संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे।
इधर, ब्लू ड्रॉप कंपनी के एमडी दीपक श्रीवास्तव ने फोन पर भरोसा दिलाया कि मजदूरों का बकाया जल्द चुकता कर दिया जाएगा। हालांकि मजदूरों का कहना है कि जब तक पूरा भुगतान और सुविधाएं सुनिश्चित नहीं होतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
