
जोधपुर, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिश्नोई टाइगर फोर्स की ओर से खेजड़ी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, गौ माता की रक्षा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को बिश्नोई समाज के साधु-संतों के सानिध्य में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
बिश्नोई टाइगर फोर्स के संगठन मंत्री ओमप्रकाश लोल ने बताया कि जोधपुर जिले के बावड़ी तहसील के खारी भवाद क्षेत्र में अंधाधुंध हो रही खेजडिय़ों की कटाई के विरोध, गौ माता के साथ हुए अन्याय, दुव्र्यवहार, अत्याचार व वन्यजीवों के जनजीवन से उपजे संकट को लेकर बिश्नोई समाज सहित सम्पूर्ण पर्यावरण प्रेमी, गौ भक्त, साधु-संतों के सानिध्य में जिला मुख्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगे मुख्यमंत्री को भेजकर कार्रवाई की मांग की गई। लोल ने बताया कि पहले भी खेजडिय़ों, गौ माता व वन्यजीवों को बचाने के लिए सोलर प्लांट कंम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन किया था, राजस्व विभाग प्रशासन व पुलिस प्रशासन से दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस व राजस्व प्रशासन ने स्थानीय विधायक के दबाव में पर्यावरण प्रेमियों के खिलाफ नामजद मुकदमे दर्ज कर प्रताङि़त किया जा रहा है, जिसको लेकर पर्यावरण प्रेमियों व गौ भक्तो सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। इसी आक्रोश को लेकर मंगलवार को धरना-प्रदर्शन व आन्दोलन किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
