
हिसार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच ने मंडल नंबर एक के आधीन कार्यरत हरियाणा कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किए जाने के विरोध में सोमवार को कैमरी रोड स्थित कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान दीपक लोट ने की जबकि संचालन ब्रांच सचिव राकेश शर्मा ने किया।गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मंडल नंबर1 के आधीन कार्यरत कौशल रोजगार कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया गया है। इसके कारण उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उनके ईएसआई कार्ड जारी नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार कर्मचारियों के ईपीएफ में त्रुटियों को भी दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। यूनियन इसको लेकर लगातार आवाज उठा रही है, लेकिन अधिकारी लगातार झूठे आश्वसन दे रहे हैं, जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कौशल रोजगार कर्मचारियों का जल्द ही वेतन जारी नहीं किया गया,, ईएसआई कार्ड जारी नहीं किए गए व ईपीएफ त्रुटियों को दुरुस्त नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन तेज करने को मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों की होगी।प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को प्रांतीय महासचिव जरनैल सिंह, प्रांतीय उप प्रधान अफलातून जाखड़, प्रांतीय उप महासचिव राजेश धनखड़, प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान अजय कुमार, दीपक कुमार, ब्रांच वरिष्ठ उप प्रधान अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, विकास गोस्वामी, रमेश मिर्जापुर, बृज लाल, नरेश, सतीश बिश्नोई, सतीश कुमार, जिला चेयरमैन नरेश गौतम, रामू शर्मा, रमेश आहूजा, रामसूरत, राजेश कुमार ने संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
