Jammu & Kashmir

पुंछ के करमाड़ा बतवरी गांव में पानी की किल्लत पर प्रदर्शन

जम्मू, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुंछ जिले के करमाड़ा बतवरी गांव के लोगों ने आज पेयजल संकट को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाया जिसके चलते उन्हें कई दिनों से पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्षेत्र में पाइपलाइनें जर्जर हो चुकी हैं और पानी की आपूर्ति हफ्तों से ठप है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विभाग ने जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप कर गांव में नियमित पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top