
तेल अवीव (इजराइल), 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । इजराइल में आज बंधकों के परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रव्यापी संघर्ष दिवस का साल पूरा होने पर अपनी आवाज बुलंद की। देश में जगह-जगह लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया है। प्रदर्शनकारी गाजा में युद्धविराम समझौते की मांग कर रहे हैं, जिससे बंधकों की वापसी हो सके।
सीएनएन चैनल की खबर के अनुसार यह प्रदर्शन ऐसे समय हो रहा है, जब इजराइली सरकार गाजा शहर पर कब्जा करने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नए युद्धविराम प्रस्ताव पर टालमटोल कर रहे हैं, जबकि हमास ने इसे स्वीकार कर लिया है। लोग सरकार के रवैये से खफा हैं। इस युद्धविराम पर सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच, दक्षिणी गाजा के नासिर अस्पताल पर हुए घातक हमले के बाद इजराइल को अंतरराष्ट्रीय निंदा का सामना करना पड़ रहा है। इस हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए। इनमें पांच पत्रकार भी शामिल हैं।
बंधक और लापता परिवार मंच ने कहा कि विरोध प्रदर्शन की शुरुआत तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास के बाहर इजराइली झंडे फहराकर की गई। इस बीच सूत्रों ने बताया है कि इजराइली सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर होने वाली है। बैठक में नवीनतम युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा होगी या नहीं, यह साफ नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
