Jammu & Kashmir

कठुआ में धर्म परिवर्तन के मामलों पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

Hindu organizations protest in Kathua over religious conversion cases

कठुआ, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कठुआ के शहीदी चाैक में विभिन्न हिंदू संगठनों ने एकत्रित होकर धर्म परिवर्तन के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बाहरी राज्यों से आकर लोग गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं और हिंदू देवी-देवताओं को नीचा दिखा रहे हैं।

हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की गई है कि धर्म परिवर्तन जैसे मामलों में कड़ा संज्ञान लिया जाए और निष्पक्ष जांच करवाई जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे मामले बढ़ते हैं तो हिंदू संगठन कड़ा विरोध करेंगे और एकत्रित होकर ऐसे लोगों का विरोध करेंगे। गौरलतब हो कि कुछ दिन पहले कठुआ के राजबाग थाना क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर में सवार धर्म प्रचारकों पर हमला किया गया था। इस मामले में एसएसपी कठुआ ने 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं कठुआ पुलिस ने ईसाई मिशनरियों के एक समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन पर स्थानीय ग्रामीणों को गरीबी और बीमारी से राहत दिलाने का झूठा आश्वासन देकर ईसाई धर्म अपनाने का प्रयास करने का आरोप है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top