Uttar Pradesh

किराना व्यापारियों का प्रदर्शन, खाद्य सुरक्षा विभाग से निःशुल्क प्रयोगशाला खोलने की मांग

विरोध प्रदर्शन करते व्यापारी  लोग
विज्ञापन देते व्यापारी

सुलतानपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जिला सुलतानपुर के किराना व्यापारियों ने सोमवार को तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन किया। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग से जिले में निःशुल्क प्रयोगशाला खोलने की मांग की है।

किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक सागर ने बताया कि उनकी दो मुख्य मांगें हैं। पहली, नवरात्र के दौरान कुट्टू और सिंघाड़े के आटे की जांच शुरू हो जाती है। व्यापारी खड़ा कुट्टू और सिंघाड़ा खरीदते हैं, फिर भी उनके उत्पाद जांच में फेल हो जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि व्यापारी कुट्टू और सिंघाड़े का आटा, मूंगफली का तेल और मूंगफली कहां से खरीदें ताकि वे सुरक्षित रह सकें। व्यापारियों का कहना है कि वे गलत उत्पाद बेचना नहीं चाहते, बल्कि सही जानकारी के अभाव में ऐसा हो सकता है।

आलोक ने आरोप लगाया कि खाद्य सुरक्षा विभाग उनकी जबरन सैंपलिंग कर उत्पीड़न कर रहा है। उनका कहना है कि नकली सामान बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ सैंपलिंग या कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इसके अलावा, सड़कों पर बिक रहे अवैध ठेलों पर कच्चे माल की सैंपलिंग या कार्रवाई की भी कोई योजना नहीं है। विभाग का एकमात्र लक्ष्य पक्के और स्थायी दुकानदारों के सामानों की सैंपलिंग कर उन्हें परेशान करना है।

व्यापारियों ने बताया कि उनकी मुलाकात अभी तक जिलाधिकारी या अपर जिलाधिकारी से नहीं हुई है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को ज्ञापन सौंपा और अपनी बात रखी, लेकिन उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला है। किराना व्यापार मंडल ने जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top