Haryana

पानीपत के इसराना अनाज मंडी में किसानों का प्रदर्शन

पानीपत इसराना अनाज मंडी में प्रदर्शन करते किसान

-किसानों में एमएसपी और धान खरीद में देरी पर रोष

पानीपत, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पानीपत जिले की इसराना अनाज मंडी में सोमवार को किसानों ने मंडी सचिव कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। किसान यूनियन ने धान की खरीद में देरी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम मिलने के खिलाफ विरोध जताया। किसानों ने सरकार से शोषण बंद करने और वादों को पूरा करने की मांग की।

किसान यूनियन के प्रदेश सचिव मनोज जागलान ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने धान का एमएसपी 2369 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है, लेकिन इसे 2100 रुपए में खरीदा जा रहा है। जागलान ने कहा कि धान पूरी तरह सूखा होने के बावजूद किसानों को कम दाम मिल रहे हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा घोषित 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने के वादे को भी पूरा न करने पर रोष जताया।

इस अवसर पर जिला प्रधान शमशेर पूनिया ने कहा कि मंडियों में एमएसपी पर खरीद न करके किसानों को लूटा जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि किसान यूनियन इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है। प्रदर्शन में चंदर सिंह जागलान सुनील कुमार, हरेंद्र सिंह, नवदीप शर्मा, इंदर सिंह और दिलबाग सिंह, रामरतन जागलान सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top