
मुंबई,22 अगस्त ( हि.स.) । ठाणे मनपा में ठेका( अनुबंधित) कर्मचारियों ने आज विभिन्न माँगों को लेकर ठाणे नगर निगम मुख्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस बीच, विधायक संजय केलकर ने बताया कि आयुक्त से मुलाकात के बाद तीन माँगें मान ली गई हैं। उन्होंने यह भी माँग की कि नई भर्ती में कई वर्षों से कार्यरत ठेका कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाए। केलकर ने कहा कि जब तक यह पूरी नहीं हो जाती, वे चैन से नहीं बैठेंगे।
ठाणे नगर निगम में कई वर्षों से अनुबंध पर काम कर रहे ठेका कर्मचारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनकी कई माँगें लंबित हैं। इन माँगों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों ने आज मुख्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बोलते हुए, केलकर ने कहा कि कुछ अधिकारी ठेका कर्मचारियों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में शुक्राचार्य की भूमिका निभा रहे हैं, अब समय आ गया है कि उन अधिकारियों के पार्सल वापस भेजे जाएँ। लेकिन जब तक इन कर्मचारियों की माँगें पूरी नहीं हो जातीं, मैं चैन से नहीं बैठूँगा।
इससे पहले, विधायक केलकर ने आयुक्त से मुलाकात कर चर्चा की है। इस मौके पर उन्होंने नई भर्ती में इन कर्मचारियों को प्राथमिकता देने समेत कई माँगें उठाईं। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों को बताया कि कर्मचारियों के बीमा, न्यूनतम वेतन और छुट्टी से जुड़ी माँगें मान ली गई हैं। केलकर ने यह भी कहा कि वे इस पर कार्रवाई कर रहे हैं ताकि न्यूनतम वेतन प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल सके और जल्द ही अध्यादेश जारी हो।
बीजेपी नेता केलकर ने कहा कि मनपा में संविदा कर्मचारियों ने कोरोना काल में भी स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएँ दी हैं और उन्होंने नई भर्ती में इन कर्मचारियों के लिए कुछ सीटें आरक्षित करने की माँग की है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने आयुक्त से उन ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की माँग की है जो कर्मचारियों के साथ अन्याय करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
