Jammu & Kashmir

विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में कठुआ में प्रदर्शन

Protest in Kathua against the arrest of MLA Mehraj Malik

कठुआ, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष और डोडा विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर में उनके समर्थकों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया। कठुआ इकाई के कार्यकर्ताओं ने भी मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी के कठुआ प्रधान हिरालाल वर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेहराज मलिक की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए गिरफ्तारी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला प्रधान ने आरोप लगाया कि मेहराज मलिक को पीएसए के तहत जो गिरफ्तार किया गया है वह सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि जिला डोडा प्रशासन ने मेहराज मलिक के साथ अपनी रंजिश निकालते हुए उन्हें पीएसए के तहत गिरफ्तार किया है जबकि पीएसए आदतन हार्डकोर अपराधियों पर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द मेहराज मलिक को रिहा नहीं किया गया, तो प्रदेश के हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्या अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल मांगना इतना बड़ा गुनाह है कि उसके लिए एक चुने हुए विधायक को जेल में डाल दिया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top