
सिलीगुड़ी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के आदेशों के बावजूद कई चाय बागान प्रबंधक पूजा बोनस देने में आनाकानी कर रहे है। इससे उत्तर बंगाल के कई चाय बागान में प्रदर्शन हो रहे है। सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के थानझोड़ा चाय बागान के श्रमिक भी शनिवार को बोनस की मांग को लेकर आंदोलन में शामिल हो गए है। सुबह से काम बंद कर श्रमिक आंदोलन कर रहे है। श्रमिकों का आरोप है कि 15 सितंबर को बागान प्रबंधक ने बोनस का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक बोनस नहीं मिला है। यहां तक कई श्रमिकों को पिछला वेतन भी नहीं मिला है। बागान प्रबंधक बोनस देने में आनाकानी कर रहे है। ऐसे में श्रमिकों ने काम बंद कर आंदोलन शुरू कर दिया है। अगर अगले दो दिनों में बोनस नहीं दिया गया तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है। श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बागान अधिकारी नदारद दिखे।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
