Assam

छात्रा से दुष्कर्म और हत्या काे लेकर दुलियाजान में दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

डिब्रूगढ़ (असम), 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । तीसरी कक्षा की एक छात्रा की मौत को लेकर बुधवार काे भी दुलियाजान में तनावपूर्ण स्थिति देखी गयी। मृत छात्रा के शव के साथ स्थानीय निवासियों के अलावा विभिन्न दल- संगठनों ने सड़क अवरूद्ध कर उग्र विरोध प्रदर्शन किया।

सोमवार रात दुलियाजान के नए डिरियाल चाय बागान में दिवंगत गायक जुबिन गर्ग की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम से कुछ युवकाें ने तीसरी कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लिया। आराेपिताें ने पहले छात्रा से बलात्कार किया और फिर निर्दयता से उसकी हत्या कर शव को बागान के एक नाले में फेंक कर भाग गए।

मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने उक्त चाय बागान के 17 नंबर सेक्शन में एक नाले में पूरी तरह नग्न अवस्था में छात्रा के शव को देखा और परिवार को खबर दी। इस खबर के चारों ओर फैलने पर बागान के श्रमिकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने मुख्य सड़क अवरूद्ध कर भारी विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए निवासियों ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में प्रशासन के आश्वासन पर स्थिति कुछ शांत हुई। दूसरी ओर, पुलिस ने छात्रा के शव का डिब्रूगढ़ असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया।

मंगलवार को आटसा, असम चाय मजदूर संघ, मुंडा महासभा के साथ कई दल- संगठनों ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से इस घटना से जुड़े आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए छात्रा के शव के साथ सड़क जाम कार्यक्रम आयोजित किया।

पथावरोध के चलते डिब्रूगढ़-तिनिसुकिया-दुलियाजान की मुख्य सड़क के नए डिरियाल चाय बागान के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने जाम लगाकर उग्र विरोध प्रदर्शन किया। इधर विरोध स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात करना पड़ा, बावजूद स्थिति बेहद गंभीर हो गयी। स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस असमर्थ रही। इस बीच पुलिस ने घटना से जुड़े दो आरोपितों, देओशाल चाय बागान के 12 नंबर श्रमिक लाइन के सुन्दर नायक और सुनील मुंडा को गिरफ्तार कर डिब्रूगढ़ अदालत में प्रेषित किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि इस घटना से जुड़े मुख्य आरोपित को पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा प्रदान न किए जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं इस सड़क जाम कार्यक्रम के साथ सड़क पर कई हल्के और भारी वाहनों के फंसे रहने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस हालात पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी हुई है।———————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top