Haryana

फरीदाबाद : चार्ज बढ़ोतरी व समस्याओं के विरोध में बीपीटीपी के खिलाफ प्रदर्शन

बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते सोसायटी के लोग

फरीदाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ग्रेटर फरीदाबाद में मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ सेक्टर-75 से 89 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के लोगों ने पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कई सोसायटियों के लोग इस पैदल मार्च में शामिल हुए और अपना विरोध दर्ज करवाया। सोसायटी के लोग डिस्कवरी चौक के पास इक्कठा हुए और यहां से पोस्टर व बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए पैदल सेक्टर-76 स्थित नेक्सट डोर पहुंचे। लोगों ने बताया कि यहां बीपीटीपी बिल्डर का आफिस है। मौके पर आफिस के अंदर किसी को जाने नहीं दिया गया। लोगों को बताया गया कि अंदर आफिस में कोई नहीं है। सभी पर ताले लगे हुए हैं। लोगों ने यहां करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया परंतु कोई उनकी समस्याएं सुनने नहीं आया। इसको लेकर जल्द ही आगे की रुपरेखा तय की जाएगी। विनोद नागर, सूरज चंदीला, सेक्टर-85, बीपीटीपी डी ब्लाक आरडब्ल्यूए के प्रधान एडवोकेट ज्ञानेंद्र खटाना, सुमेर खत्री, रविंद्र चौधरी ने बताया कि बीपीटीपी बिल्डर द्वारा एक के बाद एक चार्ज बढ़ा दिए गए हैं। सबसे पहले सडक़ की मरम्मत के नाम पर चार्ज वसूली के नोटिस भेजे गए। इसके बाद पेयजल सप्लाई के नाम पर बिल भेज दिए गए जबकि यहां पानी के मीटर है ही नहीं। अब मैनटेनेंस चार्ज बढ़ाया जा रहा है। इस तरह के चार्ज बढ़ाने के पीछे सही कारण नहीं बताए जाते। रणबीर डागर, सीमा, एनके शर्मा, पवन नागर, निरंजन, विश्वास भारती, अशोक, राजबीर ने बताया कि मौके पर सोसायटी में जरूरी सुविधाएं नहीं हैं। सुविधाएं दीं तो नहीं जा रही हैं लेकिन चार्ज बढ़ाए जा रहे हैं। इससे लोगों में रोष है। लोगों ने इस संबंध में बिल्डर को पत्र भी भेजा है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top