WORLD

ट्रंप के कदम पर डेमोक्रेटिक नेताओं का पलटवार, फेडरल रिजर्व गवर्नर को हटाने की योजना तो बताया कानूनी के खिलाफ

वॉशिंगटन, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को पद से हटाने की योजना को लेकर शीर्ष डेमोक्रेटिक नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है। नेताओं का कहना है कि यह कदम न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि देश की आर्थिक स्थिरता को भी खतरे में डाल देगा।

सीनेट अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने ट्रंप के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, “राष्ट्रपति अर्थव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के साथ जेंगा जैसा खतरनाक खेल खेल रहे हैं। लिसा कुक को हटाकर एक वफादार व्यक्ति को बैठाने की कोशिश फेड की स्वतंत्रता को खत्म कर देगी और हर अमेरिकी की बचत व होम लोन को जोखिम में डाल देगी।”

सीनेट बैंकिंग समिति की वरिष्ठ सदस्य एलिजाबेथ वॉरेन ने इसे “सत्तावादी शक्ति हड़पने की कोशिश” बताया। उन्होंने कहा, “यह कदम फेडरल रिजर्व एक्ट का खुला उल्लंघन है और इसे अदालत में चुनौती दी जानी चाहिए।”

हाउस अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ्रीज ने कहा कि ट्रंप लिसा कुक को बिना किसी ठोस सबूत के हटाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुक पहली अश्वेत महिला हैं, जिन्होंने फेडरल रिजर्व बोर्ड में सेवा दी है। जेफ्रीज ने तंज कसते हुए कहा, “अगर किसी को नैतिकता के आधार पर पद से हटाया जाना चाहिए, तो वह खुद ट्रंप हैं, जिनके खिलाफ कई धोखाधड़ी और आपराधिक आरोपों के सवाल उठे हैं।”

उल्लेखनीय है कि इसी साल सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया था कि राष्ट्रपति के पास बिना कारण बताए फेडरल रिजर्व बोर्ड के गवर्नरों को हटाने का अधिकार नहीं है। फेडरल रिजर्व एक स्वतंत्र एजेंसी है, जिसके सदस्य राष्ट्रपति की इच्छा पर काम नहीं करते।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top