
गोपालगंज, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का शुद्ध और अद्यतन होना आवश्यक है। इसी क्रम में डीसीएलआर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रंजना भारती की अध्यक्षता में 99 बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुश्री भारती ने बताया कि इस समय विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य जिलेभर में चल रहा है। इसके तहत मतदाता सूची की शुद्धि, नए नामांकन और आपत्ति-निवारण का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के लिए यह जरूरी है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो।
उन्होंने विशेष रूप से 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा एवं युवतियों को मतदाता सूची से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं ने 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उन्हें अनिवार्य रूप से प्रपत्र-6 भरकर अपने नाम का पंजीकरण कराना चाहिए। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होगा कि आगामी चुनावों में वे भी मतदान कर सकेंगे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि या विसंगति पाए जाने पर दावा एवं आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन करना आवश्यक है।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर से इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें और ज्यादा से ज्यादा नए मतदाताओं का नामांकन कराने में प्रशासन की मदद करें।निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल यदि अपने-अपने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेंगे तो इस कार्य को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, इसलिए नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य सबसे अहम है।
बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के जदयू के प्रतिनिधि राधव सिंह, बसपा के प्रतिनिधि और भाकपा माले के प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को अपने स्तर से सहयोग करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि वे नए मतदाताओं को जागरूक करेंगे और उन्हें नामांकन के लिए प्रेरित करेंगे। निर्वाचन विभाग की ओर से यह भी कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम सूची से छूट गया है या फिर किसी मतदाता का नाम दोहराया गया है, तो इसके लिए भी दावा एवं आपत्ति दर्ज की जा सकती है। ऐसे सभी मामलों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा।
बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी ने अंत में सभी को आश्वस्त किया कि विभाग निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। इस बैठक में राजनीतिक दलों के कई पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
