
जोधपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया। पत्रकारों से बात करते हुए राधा मोहन दास ने कहा कि लोकतंत्र शुद्ध हो, पवित्र हो इस लिए मतदाता सूची को हमेशा ही शुद्ध होना चाहिए।
अग्रवाल ने कहा, वर्ष 2003-4 के बाद की गई मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद 11 से 12 बार एसआईआर हुई। अधिकांश समय कांग्रेस के समय में हुई, अगर लोकतंत्र के लिए एसआईआर अच्छा नहीं था, उन्होंने क्यों करवाया। जब किसी विपक्षी दल ने इसका विरोध कभी नहीं किया। आज अगर इस प्रक्रिया में एसआईआर हो रहा है तो उनकी आपत्ति का आधार क्या है। सिर्फ इतना ही आधार है कि इतने लंबे समय के कार्यकाल में मतदाता सूची में जितने गलत नाम उन्होंने जोड दिए, अब उन्हें डर लग रहा है कि पारदर्शी तरीके से घर घर जाकर नाम चैक करेंगे तो वह सारे फर्जी नाम निकाल दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में 20 लाख ऐसे थे जो मर गए जिनके नाम पर वोट पडते रहते है। 23 लाख ऐसे थे जो कहीं चले गए उनके नाम पर वोट पढ़ते रहते थे, करीब 22 लाख ऐसे थे जो डुप्लीकेट नाम थे। बिहार में कितनी शांति से चुनाव हो गया। आप बंगाल में वीडियो और फोटो देख रहे होंगे। एसआईआर शुरू हुआ है और बड़ी संख्या में बांग्लादेशी भारत और बंगाल छोडक़र भाग रहे हैं। यह अपने आप में सिद्ध हो रहा है कि एसआईआर देश के लिए कितना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस से मैं आग्रह और निवेदन करूंगा मैं जहां राजस्थान में खड़ा हूं। कांग्रेस को लोग कहते हैं कि 52000 बूथों पर हमने बीएलए बना दिए। जब भैया तुमने बीएलए बना दिए, क्यों बना दिया। कह देते हम बीएलओ को नहीं मानते अपने बीएलए बना दिए एसआईआर की प्रक्रिया में अपने कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कर रहे हैं। उसमें हिस्सेदारी भी कर रहे हैं और एसआईआर के खिलाफ आंदोलन भी कर रहे है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि यह चुनाव आयोग का अधिकार है कि वह तय करें जो कागज उसके सामने आए कि वह जांच करें कि वह सही है या नहीं है। किसी के आपत्ति होने का कोई मतलब नहीं है। यह राजनीतिक विरोध सनक है और जनता उसको जानती है, जनता उनके साथ नहीं है। अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा अध्यापकों को एसआईआर प्रक्रिया में शामिल करने पर खड़े किए गए सवाल के जवाब में राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि अभिषेक मनु सिंघवीजी के बारे में बेहतर तरीके से आप लोग जानते होंगे। मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है, हमें शोभा नहीं देता।
अशोक गहलोत के सरकार पर आरोपों की बात पर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि उनके जमाने में दोनों मित्र आपस में कुश्ती किया करते थे। पूरे 5 साल उनकी आपस की लड़ाई में चले गए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अच्छी चल रही थी, इसलिए जनता हमें लेकर आई। कुछ तो लोग कहेंगे, उनका काम है कहना।
मंत्रिमंडल विस्तार के जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यह हमारा विषय नहीं है। संगठन में जोधपुर के किसी नेता को स्थान नहीं मिलने पर राधा मोहन दास ने कहा कि हमारे पास अभी कई पद है। कई मोर्चे हैं, अध्यक्षजी ने जो टीम बनाई है। समझ बूझकर बनाई है। जो लोग बचे हैं। आगे चलकर उनको भी शामिल कर लेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश