
मंडी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला की करसोग-परलोग-शिमला सड़क निर्माण को लेकर सामाजिक कल्याण संस्था ने जोरदार आवाज बुलंद की है। संस्था के चेयरमैन एवं समाजसेवी एच. वाई. शर्मा ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को पत्र लिखकर इस मार्ग के निर्माण की तत्काल आवश्यकता पर ध्यान दिलाया है।
एच. वाई. शर्मा ने कहा कि सुन्नी मेले के दौरान लोक निर्माण मंत्री ने बसंतपुर-बड़मैन मार्ग के लिए 7 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की थी, जो सराहनीय कदम है। इससे सुन्नी क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा और आपातकालीन स्थिति में मरीजों को शिमला पहुंचाने में समय और बस का किराया दोनों बचेंगे।
उन्होंने बताया कि करसोग क्षेत्र के मूल माहूंनाग मंदिर चैरा से परलोग पुल तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होने पर मरीजों को शिमला पहुंचाने में करीब 50 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इससे आपातकालीन सेवाओं में सुधार होगा और जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी।
एच. वाई. शर्मा ने यह भी कहा कि करसोग-परलोग मार्ग की अधिसूचना 1971 में ही हो गई थी, लेकिन अब तक इसका निर्माण केवल मूल माहूंनाग मंदिर तक ही सीमित रह गया है। इसके आगे केवल 4-5 किलोमीटर का फासला शिमला तक बस योग्य पुल तक बचा है, जिसे अभी तक नहीं बनाया गया। उन्होंने प्रदेश सरकार और लोक निर्माण मंत्री से अनुरोध किया कि जनता के हित में सड़क निर्माण का कार्य तुरंत शुरू किया जाए।
सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि यह सड़क ना केवल समय और लागत बचाएगी, बल्कि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा भी सुनिश्चित करेगी, जिससे क्षेत्रवासियों का जीवन और स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
