
मंडी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र गांव कांढी तारा पुर के लिए मंडी से बस शुरू करने की मांग को लेकर परिवहन मंत्री से मिले लोग। लोगों की लंबे समय से मांग है कि उपरोक्त गांव को एचआरटीसी की बस सुबह -शाम चलाई जाए ताकि गांव वासियों को बस सुविधा उपलब्ध हो सके। पंचायत समिति सदस्य परमा नंद आजाद ने कहा कि इस गांव के लिए सड़क का 9-10 साल पूर्व उद्घाटन किया गया। परंतु अभी तक यह गांव बस सुविधा से वंचित रह गया है ।
उन्हाेंने कहा कि इस बारे कई बार सरकार को मंडी से वाया चक्कर -चंडयाल -पिपली-कथवाड़ी से देवबाला कामेश्वर मंदिर कांढी तारापुर तक सुबह -शाम एचआरटीसी की बस शुरू किया जाए। परमा नंद आजाद ने कहा कि उन्होंने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में सरधवार में उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आग्रह किया था कि उपरोक्त गांव को बस चलाई जाए। परंतु अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इसके बाद भीडी विश्राम गृह परिधि में, शिवरात्रि पर्व को भी परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री को बस सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मांग पत्र सौंपा था। अब शुक्रवार को बड़सू पंचायत घर में उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री को मंडी से वाया चक्कर चंडयाल -पिपली-कथवाड़ी से देवबाला कामेश्वर मंदिर कांढी तारापुर तक सुबह -शाम एचआरटीसी की 20 सीटर वाली ही बस को चलाने की मांग की गई है ।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
