HimachalPradesh

मंडी से कांढी तारापुर के लिए एचआरटीसी की बस चलाने की मांग

एचआरटीसी के अधिकारियों के साथ परमानंद आजाद।

मंडी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंचायत समिति बल्ह के सदस्य परमा नंद आजाद की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल आरएम एवं डीएम मंडी से मिला। जिसमें कांढी तारापुर के लिए एचआरटीसी की बस चलाने की मांग की गई। परमा नंद आजाद ने कहा कि उन्होंने कई बार सरकार से मंडी से वाया चक्कर चंडयाल पिपली-कथवाड़ी से देवबाला कामेश्वर मंदिर कांढी तारापुर तक सुबह -शाम एचआरटीसी की बस शुरू करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया। परंतु अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।

आजाद ने कहा कि उन्होंने अभी‌ हाल में ही उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री को बल्ह की बड़सु पंचायत में भी ‌बस लगाने के लिए मांग पत्र सौंपा, जिसमें माननीय उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आर एम मंडी को कहा था कि इस पर कार्रवाई की जाए। परमा नंद आजाद ने कहा कि एचआरटीसी मंडी में डी.एम.और आर.एम.साहब से मिले तो उन्होंने कहा कि आपकी मांग की प्रपोजल को प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए भेज दी गई है। जब सरकार से स्वीकृति आ जाएगी तभी कुछ किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि 4-5 साल से ‌सरकार से मांग करते -करते हो गए हैं। अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है डी.एम.और आर.एम.साहब ने कहा है कि जल्दी ही इलैक्ट्रिक बसे सरकार मुहैय्या कराने जा रही है तब आपके गांव को एचआरटीसी की बस शुरूकी जाएगी।

पंचायत समिति सदस्य परमा नंद आजाद ने कहा कि सड़क निर्माण पर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं और सड़क भी तारकोल से पक्की हो गई है फिर गांववासियों को एचआरटीसी की बस से क्यों वंचित रखा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top