
जम्मू, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने रिहाड़ी चुंगी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आगामी मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा, विशेष दर्जा और अनुच्छेद 370 बहाल करने के लिए संसद में विधेयक लाने की मांग की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डिंपल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवा और आम लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं और उन्हें लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता ऐशो-आराम में हैं और राज्य के हितों की आवाज नहीं उठा रहे हैं।
डिंपल ने घोषणा की कि राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए वे सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। उन्होंने राज्य विषय व्यवस्था को फिर से लागू करने और महाराजा हरि सिंह द्वारा हस्ताक्षरित इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन की शर्तों को लागू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो वे संसद के मानसून सत्र का घेराव और दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। डिंपल ने उर्दू विषय को लेकर नायब तहसीलदार पद चयन प्रक्रिया पर भी नाराजगी जताई और चेताया कि यह आंदोलन और तेज होगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
