Haryana

हिसार-घग्गर ड्रेन से प्रभावित परिवारों को राहत दिलाने की मांग

सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट बजरंग इंदल

मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन

हिसार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नलवा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी और सामाजिक कार्यकर्ता

एडवोकेट बजरंग इंदल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन भेजकर हिसार जिले के आर्यनगर,

कैमरी, गंगवा सहित आसपास के क्षेत्रों में मानसून के दौरान हिसार-घग्गर ड्रेन के ओवरफ्लो

और टूटने से हुए नुकसान की भरपाई करने और प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने

की मांग की है।

एडवोकेट बजरंग इंदल ने गुरुवार काे बताया कि इस बाढ़ जैसी स्थिति में सैकड़ों गरीब परिवारों

के मकान पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई परिवार बेघर होकर कठिन

परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सितंबर 2025 में एस.डी.एम.

कार्यालय हिसार में जमा किए गए सेंकड़ो मुआवज़ा आवेदन अब तक लंबित पड़े हैं जिससे लोगों

में निराशा का माहौल है।उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते

हुए शीघ्र राहत राशि जारी की जाए ताकि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके और

वे अपने जीवन को पुनः व्यवस्थित कर सकें।

उन्होंने कहा कि कोई भी आपदा आती है तो वो

परेशानी के साथ—साथ यह सीख भी देकर

जाती है कि हम भविष्य के बारे में सोचकर भी प्रबंध कर लें। ऐसे में सरकार को समय रहते

इस ओर ध्यान देना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top