
रांची, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को कुशवाहा अति पिछड़ा संघर्ष अधिकार मोर्चा के शिष्टमंडल ने राजभवन में मुलाकात की।
शिष्टमंडल ने राज्य में रह रहे कुशवाहा (कोइरी), सुकियार (मेहता) और चासा (चासियार) जातियों को बीसी-1 (अति पिछड़ा वर्ग) की सूची में शामिल करने कि दिशा में पहल करने का आग्रह किया।
राज्यपाल से मुलाकात करने के दौरान शिष्टमंडल के कई सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
