
जोधपुर, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी समायरा पठान ने राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से खेलो इंडिया की तरह ओलंपिक में भी कबड्डी को शामिल करने की अहम मांग रखी है। उन्होंने पत्र लिखकर आग्रह किया कि कबड्डी को ओलंपिक खेलों में भी शामिल किया जाए, ताकि इस पारंपरिक भारतीय खेल को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सके।
समायरा ने इस बात का ज़िक्र किया कि ‘खेलो इंडिया’ जैसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में कबड्डी को प्रमुखता दी जा रही है, मगर ओलंपिक जैसे वैश्विक खेल मंच पर अभी तक इसे जगह नहीं मिली है। उन्होंने कहा, यदि कबड्डी को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाता है, तो राजस्थान ही नहीं, भारत के कोने-कोने से प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे और भारत के इस मूल खेल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
